100+ attitude happy alone quotes | happy alone quotes - iloveshayariii

attitude happy alone quotes - दोस्तों आज हम आपको इस लेख मै नयी attitude happy alone quotes बताएँगे और साथ मै हम आपको फोटो भी share करेंगे जिससे की आप उसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते है या fir आप उसे अपने स्टेटस mai लगा सकते है आप इसे अपने दोस्तों को और girlfreind, boyfreind, के साथ भेज सकते है. आप फोटो वीडियो को डाउनलोड करके व्हाट्सअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है. तो चलिए हम आपको attitude happy alone quotes के बारे मै बताते है. और भी आप हमारे कोट्स पढ़ सकते है जैसे की आप attitude happy alone quotes, profile attitude happy alone quotes, girls attitude happy alone quotes, motivational attitude happy alone quotes, alone perfect attitude happy alone quotes, attitude happy alone quotes, attitude happy alone quotes, happy alone quotes, happy lonely quotes, alone happiness quotes, alone attitude quotes and others.

attitude-happy-alone-quotes

attitude happy alone quotes

किसी ने विश्वास तोडा किसी ने दिल,

और लोगों को लगता है कि बदल गये हम।


पैसों के लिए नाता तोड़ने वाले,​

​पैसा छुपाने के लिए रिश्तेदार ढूँढ रहे है।


बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब तुझे,

खुशबु ने शहरभर में तमाशा कर दिया।


बुरे वक्त के लिए रखे थे पैसे गालिब,

पैसो का ही बुरा वक्त आ गया।

attitude-happy-alone-quotes

happy alone quotes

हमसे ना पूछिये जिन्दगी के बारे में,

अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।


attitude happy alone quotes

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,

वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।


फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,

इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।


झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,

तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

attitude-happy-alone-quotes

happy lonely quotes

खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,

और लोग पूछते है, कोई तकलीफ तो नहीं।


परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में,

ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया।


attitude happy alone quotes

क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी,

चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है।


उम्मीद ना करो इस दुनिया से किसी से हमदर्दी की,

बड़े प्यार से जख्म देते हैँ शिद्दत से चाहने वाले।

attitude-happy-alone-quotes

alone happiness quotes

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,

अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं।


कौन पूरी तरह काबिल है

कौन पूरी तरह पूरा है,

हर एक शक्श कही न कही

किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है।


किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं, 

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं, 

गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या, 

ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।


attitude happy alone quotes

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,

मगर ख़ामोश रहता हूँ अपनी तक़दीर की तरह।

attitude-happy-alone-quotes

alone attitude quotes

उनके सहारे ग़म की रात हम काट ही लेंगे,

मुझे ख़बर थी दर्द मेरा दोस्त बाँट ही लेंगे।


क्या खूब कहा है किसी ने, 

गंदगी देखने वालों की नज़रों में होती है,

वरना कचरा चुनने वालों को तो, 

​उसमें भी रोटी नज़र आती है।


दुनिया में बहुत कम लोग आपका दुःख समझते है,

बाकी तो सब कहानी सुनना पसंद करते है।


इन्शान एक दुकान है,

और जुबान उसका ताला,

ताला खुलता है तभी मालुम होता है की,

दुकान सोने की है या कोयले की।

attitude-happy-alone-quotes

attitude happy alone quotes

दुवा कभी खाली नही जाती,

बस लोग ईन्तजार नही करते।


profile attitude happy alone quotes

वेसे तो मैं ठीक हूँ तेरे बिछड जाने के बाद भी,

बस दिल का ही डर है कहीं धडकना ना छोड दे।


किसी ने क्या खूब लिखा है, 

​काँटों​ का तो नाम ही ​बदनाम​ है,

​चुभती​ तो ​निगाहें​ भी है, 

और काटती तो ​जुबान​ भी है।


थी मोहब्बत तो चांद अच्छा था,

उतर गइ मोहब्बत तो दाग दीखने लगे।


happy-alone-quotes

आंखे भी संभाल कर बंद करना ऐ दोस्तो,

पलको के बीच भी सपने तुट जाया करते है।


attitude happy alone quotes

कभी पसंद नहीं आई

मेरी पोस्ट तो बता देना दोस्तों,

हम दिल पे पत्थर रखकर 

तुम्हें ब्लॉक कर देंगे।


profile attitude happy alone quotes

अलग हो गये रास्ते छूट गया वो हाथ,

सौ बातों की बात इक लिखा नहीं था साथ।


इतने ग़ौर से न देख तू मेरे चेहरे की ख़ुशी को, 

अंदर से बिखरे लोग ऊपर से ऐसे ही होते है।


happy-alone-quotes

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,

हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है।


मोहब्बत की कश्ती में सवार ना होना मेरे दोस्त,

जब चलती है तो किनारा और, 

जब डुबती है तो सहारा नहीं मिलता।


attitude happy alone quotes

बदलते लोग,बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,

चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है।



girls attitude happy alone quotes

खून देखकर तुम ये मत समझना की मुझे चोट लगी है,

इश्क मे आंसूओ का रंग अक्सर ऐसा ही होता है।


happy-alone-quotes

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,

भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती।


मेरे शब्दो को इतनी शिद्दत से ना पढा करो,

कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे।


ज़िन्दगी भर मुस्कुराने की दुआ मत दीजिये, 

मुझको पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है।


attitude happy alone quotes

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,तू जरा हिम्मत तो कर,

खवाब बदलेगें हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर।

happy-lonely-quotes

motivational attitude happy alone quotes

एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है, 

और इक लमहा है जो गुजरता नहीं।


मेरी मोहब्बत की बस इतनी सी दास्ताँ हैं,

ये दिन यादों भरा है रात ख्वाबों भरी हैं।


आज उसने एक बात कह के मुझे रुला दिया,

जब दर्द बर्दाश्त नही होता तो मोहब्बत क्यों की।


दुनिया में सिर्फ दिल ही है, 

जो बिना आराम किये काम करता है,

इसलिए उसे खुश रखो, 

चाहे वो अपना हो या अपनो का।

happy-lonely-quotes

attitude happy alone quotes

अदालत इश्क़ की होगी,

मुकदमा मोहब्बत पर चलेगा,

गवाही मेरा दिल देगा,

मुजरिम तेरा प्यार होगा।



alone perfect attitude happy alone quotes

बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,

लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है।


जींदगी मे कभी एसा भी सफ़र आता हैं,

जिसमे पाँव नही दिल थक जाता है।


कुछ क़िस्से दिल में कुछ काग़ज़ों पर आबाद रहे,

बताओ कैसे भूलें उसे जो हर साँस में याद रहे।


Alone-happiness-quotes

भारी भारी चीज़े उठा लेता हूँ , 

लेकिन आज तक किसी का फ़ायदा नहीँ उठाया।


attitude happy alone quotes

हजार शिकायतें है दिल में पर कहूँ किससे,

इधर दिल अपना तो उधर तुम अपने।


सच को तमीज़ ही नहीं बात करने की,

झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।


बादलो से कह दो जरा सोच समझकर बरसे,

अगर मुझे उसकी याद आ गयी, 

तो मुकाबला बराबरी का होगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने