Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari In HIndi | Dard Sad Shayari - iloveshayariii

 Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari In HIndi - दोस्तों आज हम आपको इस लेख मै नयी Zindagi Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari In Hindi बताएँगे और साथ मै हम आपको फोटो भी share करेंगे जिससे की आप उसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते है या fir आप उसे अपने स्टेटस mai लगा सकते है आप इसे अपने दोस्तों को और girlfreind, boyfreind, के साथ भेज सकते है. आप फोटो वीडियो को डाउनलोड करके व्हाट्सअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है. तो चलिए हम आपको Zindagi Dard Bhari Shayari के बारे मै बताते है. और भी आप हमारे कोट्स पढ़ सकते है जैसे की आप zindagi dard bhari shayari, Dard Bhari Shayari In HIndi, dard sad shayari, dard bhari shayari, दर्द sad शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, इंतज़ार दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, Dard Bhari Zindagi Shayari Hindi, Life Dard Bhari Shayari and others.

zindagi-dard-bhari-shayari

zindagi dard bhari shayari

आँसु बहा-बहा कर भी होते नहीं हैं कम, 

कितनी अमीर होती हैं आँखें।


जरुरी नहीं है कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,

अंदाज बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

शतरंज खेलते रहे वो हमसे कुछ इस कदर, 

कभी उनका इश्क़ मात देता तो कभी उनके लफ्ज़।


दर्द सहने की कुछ आदत सी हो गयी है,

अगर दर्द न मिले तो दर्द सा होता हैं।

zindagi-dard-bhari-shayari

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,

लौट कर यादें आती हैं वक़्त नहीं।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

इसी कशमकश मे गुजर जाता है सारा दिन,

कि तुमसे बात करूँ या तुम्हारी बात करूँ।


जेब में क्यूं रखते हो खुशी के लम्हे जनाब,

बाँट दो ना गिरने का डर ना चोरी का।


zindagi dard bhari shayari

आशिक था मेरे अदंर जो कुछ साल पहले वो गुज़र गया, 

अब तो एक शायर सा है जो अज़ीब-अज़ीब सी बातें करता है।

zindagi-dard-bhari-shayari

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,

जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।


वो कहते हैं कि तुम्हारा लिखा मुझे समझ नहीं आता,

मैंने कहा जरा दिल से समझो, हर चीज ये दिमाग समझ नहीं पाता।


dard sad shayari

रिश्ते दिल से बनते हैं बातों से नहीं,

कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते,

और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते हैं।


दिल मे छूपा रखी है मुहब्बत काले धन की तरह,

खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये।

zindagi-dard-bhari-shayari

zindagi dard bhari shayari

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती से,

उस ने कब कहा था की तू हमसे मुहब्बत कर।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें,

कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते हैं।


जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,

तब ईश्वर कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है।


dard bhari shayari

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,

उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है।

zindagi-dard-bhari-shayari

कुछ लौग ये सोचकर भी मेरा हाल नहीं पुँछते,

कि यै पागल दिवाना फिर कोई शैर न सुना देँ।


zindagi dard bhari shayari

अब भी कहता हूँ में तुम दूर चले जाओ मुझसे,

दर्द और तकलीफ के सिवा और कुछ नहीं है मेरे पास।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

बहुत देर तक पिघला मे मोम की तरह,

और तुने जला कर मुझे राख कर दिया।


रिश्ते निभाकर यह जान लिया हमने,

माँ बाप के सिवा कोई अपना नही होता।

Dard-Bhari-Shayari-In-Hindi

दर्द sad शायरी

मुझे गरीब समझ कर महफिल से निकाल दिया, 

क्या चाँद की महफिल में सितारे नहीं होते।


चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,

कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा।


zindagi dard bhari shayari

भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से, 

जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

इतनी शिदत से जियो इस जिंदगी को तुम,

के फ़रिश्ते भी तूम्हारी जैसी जिंदगी की दुआ मांगे।

Dard-Bhari-Shayari-In-Hindi

अक्सर जिसकी हँसी खुबसूरत होती है,

उसके जख्म भी काफी गहरे होते है।


जिंदगी की दर्द भरी शायरी

मेरी गजल को तलाश थी किसी वारिस की,

कल रात दिल ने तेरे नाम की सिफारिश की।


मोहब्बत खो गयी मेरी उलझनो के दलदल में,

मगर इन पागल आँखो को आज भी तेरी तलाश रहती है।


zindagi dard bhari shayari

लोग अकसर मुझे कहते हैं बदल गए हो तुम, 

मैं मुस्कुरा के कहता हूँ, 

टूटे हुए फुलों के रंग बदल हीं जाते हैं।

Dard-Bhari-Shayari-In-Hindi

Dard Bhari Shayari In HIndi 

मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नही देते हो ना,

याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे।


शायरी क्या पूरी ग़ज़ल सुना दूंगा,

बस सामने उस को बिठाना, ये शर्त होगी।


इंतज़ार दर्द भरी शायरी

ना जाने क्यों रेत की तरह निकल जाते है हाथों से वो लोग,

जिन्हें जिन्दगी समझ कर हम कभी खोना नही चाहते।


छुपी होती है अल्फाज़ो मे बाते दिल की,

लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते है।

Dard-Bhari-Shayari-In-Hindi

zindagi dard bhari shayari

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा,

जाम में क्या गिरा बदनाम हो गया। 

जब तक देता अपनी सफा,

खुद ब खुद शराब हो गया।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

हुस्न का भाव अभी और बढ़ेगा शहर में,

दो आशिकों ने एक ही महबूब चुन लिया है।


मत कर हिसाब किसी के प्यार का,

​कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले।


प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में 

कुछ ​दर्द​ होना ही चाहिए जिंदगी में,

जिंदा होने का ​अहसास​ बना रहता है।

dard-sad-shayari-in-hindi

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,

जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे।


zindagi dard bhari shayari

गजब की चीज होती है शायरी लिखना,

खुद के खंजर से खुद की खुदाई लिखना।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

रजाईयां नहीं हैं उनके नसीब में,

गरीब गर्म हौसले ओढ़कर सो जाते है।


वफा क्या खूब निभाने का वादा करती हो,

मिली भी नहीं और जाने का इरादा करती हो।

dard-sad-shayari-in-hindi

Dard Bhari Zindagi Shayari Hindi 

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाय,

तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।


यूँ दिल जलाकर क्यूँ तडपाते हो हमें,

इश्क ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं।


zindagi dard bhari shayari

इतनी सीमेंट है आजकल शहरों की हवाओं में,

कब दिल पत्थर का हो जाता है पता ही नहीं चलता।


Dard Bhari Shayari In HIndi 

नन्हा सा दिल ️भले ही हो,

पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए।

dard-sad-shayari-in-hindi

मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं,

मेरे रास्ते भी खो गए मेरी मुहब्बत की तरह।


Life Dard Bhari Shayari 

वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं,

बस भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।


जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,

वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने